पटना। टीएन मिश्रा मेमोरियल सद्भावना कप (TN Mishra Memorial Sadbhavna Cup) के खिताब पर अम्रपाली इलेवन ने कब्जा जमाया। अम्रपाली इलेवन ने मीडिया इलेवन को 41 रनों से हरा खिताब अपने नाम किया। अम्रपाली इलेवन के रंजन राज को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आम्रपाली ग्रुप के बिजनेस हेड विकास प्रियदर्शी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।
अम्रपाली इलेवन के कप्तान सुरेश मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अम्रपाली इलेवन ने 12 ओवर में 150 रन बनाए। जिसमें रंजन राज ने 46, दीपू ने 29, सन्नू ने 16 रन बनाए। मीडिया इलेवन के लिए गेंदबाजी करते हुए आलोक ने 3, उज्जवल ने 3 और चिराग ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम 12 ओवर में 109 रन ही बना सकी। मीडिया इलेवन की ओर से रवि प्रकाश ने 26, ऋषि ने 17 और उज्जवल ने 15 रन बनाए। आम्रपाली इलेवन के लिए रोहित ने 3, अमित ने 3, नैतिक ने 1 और सुरेश मिश्रा ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 41 रनों से जीत लिया और एकबार फिर इस खिताब पर कब्जा जमाया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/07/image-4.png)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/07/image-3.png)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/07/image-2.png)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/07/image-1-1024x1024.png)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/07/image.png)