सिडनी। लॉरेन जेम्स के छठे मिनट में किये गोल की मदद से यूरोपीय चैम्पियन इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां महिला विश्व कप के मैच में डेनमार्क को 1-0 से पराजित किया।
स्थानापन्न खिलाड़ी एमेली वांग्सगार्ड बराबरी गोल करने के करीब पहुंची लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें रोककर लगातार जीत दर्ज की। इस फॉरवर्ड ने ग्रुप डी के शुरुआती मैच में चीन के खिलाफ 90वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी थी।
इस जीत से इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में नार्वे के लगातार 15 मैचों में गोल करने के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गयी।
इंग्लैंड की टीम इस जीत से ग्रुप डी से अगले दौर में पहुंचने के करीब भी पहुंच गयी है और अब अंतिम ग्रुप मैच में उसका सामना एडीलेड में चीन से होगा जबकि डेनमार्क की भिड़ंत पर्थ में हैती से होगी।
चीन ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद हैती को 1-0 से हराया
चीन ने एक घंटे से अधिक समय तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद शुक्रवार को यहां हैती को 1-0 से हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।
फारवर्ड वांग शुआंग ने 74वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला । यह विश्व कप में उनका पहला गोल है।
महिला विश्व कप के इतिहास में यह दूसरा अवसर है जबकि किसी टीम में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए जीत हासिल की । इससे पहले ऐसा 2011 में हुआ था। चीन के डेनमार्क के समान तीन अंक हो गए हैं और वह अभी नॉकआउट चरण में पहुंचने की दौड़ में बना हुआ है।




