ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे फीफा महिला विश्व कप में मंगलवार को खेले गए मैचों में कोलंबिया और फिलीपींस ने जीत हासिल की जबकि नार्वे बनाम स्विट्जरलैंड मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा।
सिडनी, 25 जुलाई (एपी) कैंसर से उबरने वाली लिंडा कैसिडो के गोल की मदद से कोलंबिया ने फीफा महिला विश्व कप के अपने पहले मैच में मंगलवार को दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराया।
कोलंबिया ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराया
रियल मैड्रिड की अग्रिम पंक्ति की खिलाड़ी कैसिडो को 15 साल की उम्र में ‘ओवेरियन कैंसर’ का पता चला था। उन्होंने इस मैच में अपने देश के लिए दूसरा गोल करने के बाद सिडनी फुटबॉल मैदान में कोलंबिया के प्रशंसकों की ओर दौड़ कर खुशी का इजहार किया।
अठारह साल की कैसिडो मैदान के अंदर और बाहर एक प्रेरणादायक शख्सियत हैं। उन्होंने मैच के 39वें मिनट में गोल कर कोलंबिया की बढ़त को 2-0 किया। इससे पहले कैटलिना उसमे ने मैच के 30वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर कोलंबिया का खाता खोला था।
कैसिडो के अलावा इस मैच में एक और किशोर खिलाड़ी ने अपनी पहचान बनायी। दक्षिण कोरिया की कैसी फेयर 16 साल की उम्र में विश्व कप का मैच खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं। वह मैच के दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरीं।
कोलंबिया की टीम ग्रुप एच में अपने अगले मुकाबले में रविवार को जर्मनी जबकि दक्षिण कोरिया की टीम सोमवार को मोरक्को का सामना करेगी। जर्मनी ने सोमवार को मोरक्को को 6-0 से हराया था।
स्विट्जरलैंड और नॉर्वे का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा
गोलकीपर गैली थालमैन के शानदार प्रदर्शन से स्विट्जरलैंड ने फीफा महिला विश्व कप के ग्रुप ए मैच में मंगलवार को यहां नॉर्वे को गोलरहित बराबरी पर रोका।
नॉर्वे को इस मैच में अनुभवी स्ट्राइकर अदा हेगरबर्ग की सेवाएं नहीं मिली। बेलन डि’ओर का खिताब जीत चुकी यह खिलाड़ी चोटिल होने के कारण मैदान पर नहीं उतरी।
थालमैन ने मैच में कई बचाव किए। उसने मैच के 75वें मिनट में नॉर्वे की स्थानापन्न कैरोलिन ग्राहम हैनसेन की किक को शानदार तरीके से रोक दिया।
इस नतीजे के बाद स्विट्जरलैंड की टीम ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर है। टीम अपना अगला मैच दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी जबकि नॉर्वे के सामने फिलिपींस की चुनौती होगी।
सरीना बोल्डेन ने दागा एकमात्र गोल
फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मंगलवार को फिलीपींस की टीम ने न्यूजीलैंड को 1-0 से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की। फिलीपींस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही है और उसने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की राह मुश्किल बना दी है। न्यूजीलैंड को अब आखिरी 16 में पहुंचने के लिए संघर्ष का सामना करना होगा।
इससे पहले फिलीपींस को ओपनिंग मैच में स्विट्जरलैंड ने 2-0 से करारी शिकस्त दी थी। फिलीपींस के लिए एकमात्र गोल फॉरवर्ड सरीना बोल्डेन ने 24वें मिनट में दागा। उन्होंने ये गोल हेडर के जरिए किया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच जद्दोजहद चलती रही, लेकिन न्यूजीलैंड एक भी गोल नहीं कर सकी।



