पुडुचेरी। मणिशंकर मुरासिंह (29/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद उत्कर्ष सिंह (89 रन) के अर्धशतक की बदौलत पूर्व क्षेत्र ने देवधर ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में सोमवार को मध्य क्षेत्र को छह विकेट से मात दी।
मध्य क्षेत्र ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 207 रन बनाये। पूर्व क्षेत्र ने 46.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया।
मध्य क्षेत्र की ओर से रिंकू सिंह ने 63 गेंद पर एक चौके और दो छक्कों की सहायता से 54 रन बनाये, जबकि टीम का कोई अन्य बल्लेबाज पचासा नहीं बना सका। मुरासिंह ने 10 ओवर में 29 रन देते हुए रिंकू सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया। आकाश दीप और शाहबाज़ अहमद को तीन-तीन विकेट हासिल हुए, जबकि उत्कर्ष ने एक विकेट चटकाया।
पूर्व क्षेत्र के लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरे उत्कर्ष और अभिमन्यू ईश्वरन ने पहले विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की। कर्ण शर्मा ने अभिमन्यू (38) के बाद विराट सिंह (12) और सौरभ तिवारी (16) को भी छोटे-छोटे स्कोरों पर पवेलियन लौटाया, हालांकि उत्कर्ष ने 89 रन की पारी खेलकर पूर्व क्षेत्र को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। उत्कर्ष 104 गेंद की पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़कर आदित्य सरवते का शिकार हुए।
अंततः, सुभ्रांशु सेनापति (33 नाबाद) ने कुमार कुशाग्र (छह नाबाद) के साथ मिलकर पूर्व क्षेत्र को लक्ष्य तक पहुंचाने की औपचारिकताएं पूरी कीं।