मुजफ्फरपुर। स्थानीय एल एस कॉलेज मैदान पर मोइनुल हक कप फॉर 71वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के जोन-2 के ग्रुप के अंतर्गगत खेले गए मैच में पूर्वी चंपारण ने सीतामढ़ी को 4-0 से हराया।
मध्यांतर तक पूर्वी चंपारण फुटबॉल टीम दो गोल से आगे थी। पहले हाफ में पूर्वी चंपारण टीम की ओर से मैच का पहला गोल 28वें मिनट में रेहान ने और 32वें मिनट में सुमित यादव ने दूसरा गोल किया। दूसरे हाफ में पूर्वी चंपारण टीम की ओर से 51वें मिनट में विश्वजीत और 76 वें मिनट में सोहैल ने गोल किया। इस तरह से पूर्वी चंपारण ने यह मुकाबला 4-0 से जीत लिया।
मैच में मुख्य निर्णायक के रूप अरुण हांसदा (पटना), सहायक निर्णायक तरुण कुमार (समस्तीपुर), संतोष पाण्डेय (बक्सर) थे जबकि चौथे रेफरी शशि कुमार सुमन (पटना) थे। इस टूर्नामेंट के लिए डॉक्टर शाहरुख फिरोज के द्वारा फिजियो डॉक्टर के रूप के अपना सहयोग दिया जा रहा है एवं डॉक्टर परासर हॉस्पिटल और रेड क्रॉस सोसायटी मुजफ्फरपुर के द्वारा चिकित्सा और एंबुलेंस की सुविधा मुहैया जा रही है।
आज के खेल का शुभारंभ बिहार फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रसन्नजीत मेहता, बिहार फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष प्रभाकर जायसवाल, सेलेक्टर हरनाम सिंह ,अश्वनी खत्री (अध्यक्ष एम एफ ए) ,सुनील कुमार (कार्यकारी सचिव एम एफ ए) ,पंकज कुमार (निदेशक जी डी मदर) ,पी एन तिवारी ,रमेश कुमारके द्वारा परिचय प्राप्त कर किया गया।
मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के टूर्नामेंट संयोजक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 18 जुलाई को शिवहर का मुकाबला वैशाली से होगा।



