बेंगलुरु। तेज गेंदबाज मुरासिंह के पांच विकेट की मदद से पूर्वी क्षेत्र ने बुधवार को दलीप ट्राफी क्वार्टरफाइनल मैच के पहले दिन मध्य क्षेत्र को 182 रन पर समेटकर स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 32 रन बनाये।
त्रिपुरा के इस तेज गेंदबाज ने 42 रन देकर पांच विकेट झटके जिससे मध्य क्षेत्र की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पूर्वी क्षेत्र अभी 150 रन से पिछड़ रही है।
बादलों भरे आसमान में मुरासिंह ने अपनी सटीक गेंदबाजी और मूवमेंट से मध्य क्षेत्र के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। रिंकू सिंह मध्य क्षेत्र की बल्लेबाजी इकाई के सबसे मजबूत खिलाड़ी थे लेकिन वह बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम की गेंद पर पवेलियन लौट गये जिसके बाद टीम के बल्लेबाजी क्रम चरमराने की शुरुआत हुई। रिंकू सिंह ने 38 रन की पारी खेली जो मध्य क्षेत्र की टीम के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी रहा।
रिंकू और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की बदौलत मध्य क्षेत्र चार विकेट पर 86 रन के स्कोर से 147 रन तक पहुंचने में सफल रही। मुरासिंह ने इस भागीदारी का अंत किया।
पूर्वी क्षेत्र की शुरुआत भी काफी खराब रही, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन खाता भी नहीं खोल सके और अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन पहुंच गये। तेज गेंदबाज आवेश खान ने उनका विकेट झटका। आवेश ने शांतनु मिश्रा को पगबाधा आउट कर एक और विकेट अपने खाते में डाला।


