पटना। आगामी 24 और 25 जून 2023 को कांटी फैक्ट्री रोड स्थित प्रक्रीड़ा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में स्कूली बच्चों का अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में किसी भी विद्यालय में पढ़ने वाले अंडर-17 लड़का या लड़की हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष तक के सभी खिलाड़ियों के लिए प्रवेश निशुल्क है तथा सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था और प्रवेश शुल्क में छूट का भी प्रावधान है।
यह प्रतियोगिता 30 मिनट+30 सेकंड के समय सीमा में फीडे नियमावली पर आधारित स्वीस सिस्टम पद्धति द्वारा खेला जाएगा। शनिवार दिनांक 24 जून 2023 को सुबह 9:00 से प्रतियोगिता आरंभ होगी तथा रविवार को फाइनल मैच खेलने के बाद बालक और बालिका वर्ग में विजेताओं और उप-विजेताओं की घोषणा की जाएगी। इसके अतिरिक्त अंडर-7, अंडर-10, और अंडर-13 बालक बालिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु ब्रेन जिम चेस अकैडमी के आधिकारिक वेबसाइट braingymchess.com अथवा 9122312545 पर संपर्क किया जा सकता है इसके अतिरिक्त प्रक्रीड़ा खेल भवन के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। इस बात की जानकारी अकादमी के मीडिया प्रभारी पलक सिन्हा ने दी।