सीतामढ़ी। जानकी स्टेडियम में रविवार को डीएम एकादश व डीसीए एकादश टीम के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें डीएम एकादस की टीम के कप्तान मणेश कुमार मीणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएम एकादश की टीम के ओपनर डीएम व उनकी पत्नी संगीता मीणा सस्ते में आउट हुए इसके बावजूद टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 133 रन बनाए। डीएम एकादश की तरफ से सर्वाधिक अविनाश कुमार ने 36, मनीष शर्मा ने 31 तथा मुकेश कुमार ने 25 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए की टीम सभी विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी और इस प्रकार डीएम एकादश की टीम ने इस मैच को 30 रन से जीत लिया | डीसीए की टीम से सर्वाधिक कप्तान प्रफुल्ल कुमार ने 18 रन बनाए साथ ही गेंदबाजी में भी 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिया | वहीं डीएम एकादश की टीम में डीएम मनेश कुमार मीणा ने चार ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिया अतः उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अंपायर विवेक मिश्रा व विज्येंद्र भूषण तथा स्कोरर सौरभ थे। वही मैच का संचालन स्पोर्ट्स प्रोमोटर श्याम किशोर प्रसाद ने किया।




