गया। बिहार क्रिकेट संघ (Bihar Cricket Association) के तत्वावधान में चल रहे बीसीए (BCA ) अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA T20 INTER DISTRICT CRICKET TOURNAMENT) के मगध जोन के अंतर्गत रविवार को खेले गए पहले मैच में पटना ने जहानाबाद को 7 विकेट से पराजित किया।
गया जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में खेले गए इस मैच में टॉस पटना के कप्तान समर कादरी ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए जहानाबाद ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाये। सचिन ने 20, सौरभ सुमन ने 21, सैयद सैफुल्लाह ने 27, हिमांशु ने 13, पीयूष कमल ने 26 रन बनाये। पटना की ओर से कप्तान समर कादरी ने 24 रन देकर 4,आकाश राज ने 17 रन देकर 1, सूरज कश्यप ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में पटना ने इंद्रजीत (67 रन ) के नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले हर्ष राज ने इस मैच में भी अच्छी बैटिंग की और 32 रन बनाये। शशीम राठौर ने 12 और बाबुल कुमार ने 17 रन बनाये। आकाश राज 3 रन बना कर नाबाद रहे। जहानाबाद की ओर से गौतम भागवत ने 24 रन देकर 1 और पीयूष कमल ने 22 रन देकर 1 विकेट और पीयूष कमल ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।







