पटना। आगामी 16 से 20 नवंबर तक पांचवी माधव जी प्रसाद अंडर-13 क्रिकेट प्रतियोगिता राजेन्द्रनगर स्थित वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी के ग्राउंड पर आयोजित होगी। ये जानकारी आयोजन अध्यक्ष डॉ. ज्योति प्रसाद ने दी।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ आठ टीम को हीं प्रवेश दिया जाएगा। सभी मैच नॉक आउट पद्धति में 30-30 ओवर के खेले जाएंगे। टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच संतोष कुमार का आयोजन सचिव बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि फाइनल मैच रंगीन ड्रेस में 20 नवंबर को खेला जाएगा। 19 नवंबर को माधव जी प्रसाद अंडर-11 क्रिकेट टूर्नामेंट का एक दिवसीय फाइनल मुकाबले होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियें के लिए उंचाई एवं वजन मिलाकर 105 अंक निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु आयोजन सचिव संतोष कुमार से संपर्क किया जा सकता है।
प्रतियोगिता के मैचों का सफल संचालन योग्य तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार के अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी समेत व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही टूर्नामेंट में अलग-अलग क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें ऋषि राज, श्रुति श्वेताबंरी, दीपक कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार समेत कई लोग शामिल हैं।