पटना। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में खेली जा रही 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के चौथे मैच में सोमवार को धनलक्ष्मी लायंस ने आरआर चेजेंर्स को 3 विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के स्वराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
नेउरा के अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रही इस लीग के चौथे मैच में धनलक्ष्मी लायंस ने टॉस जीता और आरआर चेंजर्स को बैटिंग का न्योता दया।
आरआर चेंजर्स ने भाग्य रंजन के 39 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 110 रन बनाये। अनुराग कुमार ने तीन चौकों की मदद से 25, नंद किशोर ने 1 छक्का की मदद से 12 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने।
धनलक्ष्मी लायंस की ओर से स्वराज ने 23 रन देकर 3, राजा ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
जवाब में धनलक्ष्मी लायंस ने 12.4 ओवर में सात विकेट पर 111 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नितिन ने तीन चौकों व 1 छक्का की मदद से 32, राज सिंह ने 3 चौकों की मदद से 16 और स्वराज ने दो चौका व 1 छक्का की मदद से 15 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 37 रन बने।
आरआर चेंजर्स की ओर से अनुराग ने 11 रन देकर 3, सौरभ ने 19 रन देकर दो, सोनू ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 1 खिलाड़ी र न आउट हुआ।
स्वराज को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
कल का मैच
आरआर चेंजर्स बनाम शोभित बांबर्स (सुबह 8 बजे से)
जेपी थंडरबोल्ड बनाम टाइटन नागार्जुना (10.30 बजे से)
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
Also Read :52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग : जेपी थंडरबोल्ट के वात्सल्य की हैट्रिक