जहानाबाद, 17 मार्च। 46वीं जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बिहार को सौंपा है। यह प्रतियोगिता 26 से 30 मार्च तक जहानाबाद के पीपीएम स्कूल, वेंकटेश्वर नगर राजाबाजार एवं गांधी मैदान में आयोजित होगी।
उक्त जानकारी देते हुए बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन को लेकर बिहार हैंडबॉल संघ के साथ जहानाबाद जिला हैंडबॉल संघ लगातार ग्राउंड स्तर पर लगा हुआ है।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें आयोजन अध्यक्ष डॉ एस के सुनील, उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह, कन्वेनर डॉ निरंजन केशव प्रिंस जबकि आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव के साथ जहानाबाद जिला हैंडबॉल सचिव आलोक कुमार सहित अन्य आयोजन समिति में शामिल है।
आयोजन समिति की बैठक इसी सप्ताह होगी जिसमें विभिन्न उपसमिति में आवासन, ग्राउंड, भोजन, स्वागत , पारितोषिक सहित अन्य उपसमिति बनाया जाएगा। जिससे अधिक अधिक लोगों को राष्ट्रीय खेल आयोजन से सीधा जोड़ जहानाबाद की धरती पर ऐतिहासिक मेजबानी का उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके।
आयोजन समिति के अनुसार इस राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में देश के 28 राज्य से 6 सौ से अधिक खिलाड़ी एवं तकनीकी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।