नई दिल्ली, 20 जनवरी। थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की मेजबानी में रोहिणी सेक्टर-11 स्थित तितिक्षा पब्लिक स्कूल में आयोजित 45वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप 2023-24 के सफल संचालन के लिए 21 सदस्यीय निर्णायक दल की नियुक्ति की गई है। यह जानकारी थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव नरेश मान ने दी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के आशीष सक्सेना को चीफ रेफरी बनाया गया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली में 8 से 11 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा।
ये निर्णायक करायेंगे मैचों का सफल संचालन
आशीष सक्सेना (चीफ रेफरी, मध्यप्रदेश), संजय श्रीवास्तव (उत्तरप्रदेश), परमगुरु (ओड़िशा), प्रताप (कर्नाटक), लेखराज (यूपी), रामावतार (दिल्ली), सुधाकरण (तमिलनाडु), स्वीटी (हरियाणा), शकील (यूपी), पीवी चक्रपाणि (तेलंगाना), अरुण भरत (तमिलनाडु), सुब्रत दत्ता (पश्चिम बंगाल), श्रीमती शिखा दत्ता (पश्चिम बंगाल), श्रीमती बुलारानी मंडल (पश्चिम बंगाल), रितेश गुलवासे (महाराष्ट्र), एस जग्गा रेड्डी (ओड़िशा), दीप्ति रंजन (ओड़िशा), नियाज अहमद (झारखंड), रमेश मान (टीएफआई), कुशल पाल प्रजापति (टीएफआई), नीतीश कुमार (टीएफआई)।

