नईदिल्ली, 7 फरवरी। थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की मेजबानी में गुरुवार ( 8 फरवरी) से नईदिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-11 स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में 45वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप का का शानदार आगाज होगा। आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीमों का पहुंचना भी जारी है। उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
यह जानकारी देते हुए थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष सह थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव नरेश मान ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थित रहेगी। इन सबों के अलावा दिल्ली खेल जगत से जुड़ीं कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। नरेश मान ने बताया कि मैचों का आयोजन तीन कोर्ट पर किया जायेगा। एक कोर्ट मैट का होगा और बाकी दो कोर्ट मिट्टी का होगा।
थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के सचिव कर्म सिंह कर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त सभी राज्य यूनिट की पुरुष व महिला टीमें यहां पहुंच चुकी हैं। मैच दुधिया रोशनी में भी खेले जायेंगे। खिलाड़ियों को रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कुल 24 राज्यों की बालक व बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के मैचों के सफल संचालन के लिए 21 तकनीकी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे।


