28 C
Patna
Saturday, November 16, 2024

44वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप : दिल्ली ने जीता दोनों वर्गों का खिताब

बिहार की टीम पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के मुकाबले में हारी

गोपालगंज। गोपालगंज जिला के पंचदेवरी ब्लॉक स्थित स्मार्ट मूव अकादमी थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज और शाइनिंग सोल्स ‌(ट्रस्ट) की संयुक्त मेजबानी में मंगलवार यानी 28 मार्च को संपन्न 44वीं सीनियर राष्ट्रीय (महिला व पुरुष) थ्रोबॉल चैंपियनशिप 2023 के दोनों वर्गों का खिताब दिल्ली ने जीत लिया। बिहार की टीम पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में ओड़िशा से हार गई। महिला वर्ग में उपविजेता तमिलनाडु की टीम रही जबकि पुरुष वर्ग में उपविजेता मध्यप्रदेश की टीम रही। महिला वर्ग में तीसरे स्थान पर कर्नाटक और पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान पर ओड़िशा की टीम रही।

महिला वर्ग के फाइनल में दिल्ली ने तमिलनाडु को 15-12,8-15,15-10 से पराजित किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कर्नाटक ने मध्यप्रदेश को 15-7, 15-10 से पराजित किया।

पुरुष वर्ग के फाइनल में दिल्ली ने मध्यप्रदेश को 15-7, 15-12 से पराजित किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में ओड़िशा ने बिहार को 15-8,15-8 से पराजित किया।

इससे पहले महिला वर्ग के सेमीफाइनल में दिल्ली ने कर्नाटक को 15-7,15-122,तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश को 15-4,15-2 से पराजित किया।

इससे पहले पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में दिल्ली ने ओड़िशा को 15-5,15-10 और मध्यप्रदेश ने बिहार को 15-1, 15-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

दिल्ली के मोहित और तमिलनाडु की बुला जॉय को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया।

पंचदेवरी ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू, आयोजन सचिव राहुल सिन्हा, आकाश इंस्टीच्यूट के नवीन, शक्ति सिन्हा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

खिलाड़ियों की हौसला आफजाई के बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, कुशीनगर भाजपा के नेता प्रेमचंद्र मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे। इस मौके पर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गोपालगंज की धरती पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता का होना बड़ी और गौरव की बात है। उन्होंने आयोजन सचिव राहुल सिन्हा और थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की तारीफ करते हुए कहा कि इतने सुदूर इलाके में आप दोनों ने इतनी बड़ी प्रतियोगिता कराई है उसके बारे में कहने को शब्द नहीं है।

सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव सह स्मार्ट मूव अकादमी के चेयरमैन राहुल सिन्हा ने किया। उन्होंने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में जिन लोगों ने सहयोग किया मैं उनको धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि सबों का सहयोग चाहे वे स्मार्ट मूव अकादमी के छात्र व छात्राएं हो, स्थानीय प्रशासन हो या फेडरेशन व एसोसिएशन के पदाधिकारी सबों का सहयोग रहा और हम सभी इस आयोजन को कराने में सफल रहे।

समापन समारोह के मौके पर स्मार्ट मूव अकादमी के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों का मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन राधेश्याम त्यागी ने किया।

टीम पोजिशन
पुरुष वर्ग
विजेता : दिल्ली
उपविजेता : मध्यप्रदेश
तृतीय स्थान : ओड़िशा
महिला वर्ग
विजेता : दिल्ली
उपविजेता : तमिलनाडु
तृतीय स्थान : कर्नाटक
प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप
पुरुष वर्ग : मोहित (दिल्ली)
महिला वर्ग : बुला जॉय (तमिलनाडु)

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-kabaddi-1024x654.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is adv-aurnoday-academy-724x1024.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights