21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

43rd Senior National Throwball Championship : दिल्ली को दोनों वर्गों का खिताब

नईदिल्ली। थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की मेजबानी में नईदिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-3 स्थित मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को संपन्न 43वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप के दोनों वर्गों का खिताब दिल्ली ने जीत लिया।
महिला वर्ग के फाइनल में दिल्ली ने तमिलनाडु को पराजित किया जबकि पुरुष वर्ग के फाइनल में दिल्ली ने हरियाणा को मात दी।
महिला वर्ग में मध्यप्रदेश और पुरुष वर्ग में तमिलनाडु ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग के फाइनल में दिल्ली ने तमिलनाडु को 15-7, 15-7 से हराया।
तृतीय स्थान के लिए मुकाबले में मध्यप्रदेश ने केरल को 15-10, 15-8 से पराजित किया।
महिला वर्ग के सेमीफाइनल में दिल्ली ने मध्यप्रदेश को 15-7, 14- 16,15-7 जबकि तमिलनाडु ने केरल को 15-4, 15-5 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था।
पुरुष वर्ग के फाइनल में दिल्ली ने हरियाणा को 15-5, 15-5 से हराया।
तृतीय स्थान के लिए हुए मुकाबले में तमिलनाडु ने ओड़िशा को 15-12, 15-6 से पराजित किया।
पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल दिल्ली ने ओड़िशा को 15-10,15-7,हरियाणा ने तमिलनाडु को 15-10, 15-12 से हरा कर फाइनल का टिकट पाया था।
खिलाड़ियों को गुरु पदमश्री पदमभूषण महाबली सतपाल पहलवान जी, दिल्ली प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई गणमान्य अतिथि पधारे। सबों के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई। मैच में पधारे अतिथियों को थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव नरेश मान, थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के सचिव कर्म सिंह कर्मा समेत थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने बुके व स्मृति चिह्न देकर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
मंच संचालन मनीषा दाहिया और कुशल पाल प्रजापति ने किया। इस मौके पर ब्रह्म राणा, यज्ञ राणा, प्रवीण राणा, नीरज जैन, योगेश, प्रदीप ग्रेवाल, विजय वैनीवाल, रमेश मान बले , दलवीर समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights