पटना।आगामी 17 मार्च से 21 मार्च. तक 38 वीं पटना जिला ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप गवर्मेंट फिजिकल कॉलेज राजेंद्र नगर के इंडोर हॉल में आयोजित होगी। उपर्युक्त जानकारी पटना जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिन्हा (पूर्व आईपीएस) ने दी।
उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में अंडर 13,15,17,19और सीनियर वर्ग में एकल व युगल मुकाबले होंगे। महिला व पुरूष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु 10 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि सचिव संदीप कुमार की देखरेख में चैंपियनशिप के मैच तीन कोर्ट पर होंगे। श्री सिन्हा ने कहा कि चैंपियनशिप के दौरान सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।


