बिहटा, 29 फरवरी। स्थानीय जी जे कॉलेज रामबाग के मैदान में बीसीए से मान्यता प्राप्त 28वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का अंतिम क्वार्टरफाइनल मैच में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी 7 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
इससे पहले टॉस सीएबी के कप्तान ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसे उनके बल्लेबाजी ने सही साबित करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 208 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में उतरी कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने शशीम राठौर और आलम की शानदार बल्लेबाजी से इस लक्ष्य को 3 विकेट खो कर आसानी से हासिल कर लिया।
कैंब्रिज की ओर से एमडी आलम के शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसे पुरस्कृत करने का काम बिरला ओपन माइंड के प्रबंधक अंकित पांडेय के द्वारा किया गया ।
स्कोर कार्ड :
सीएबी 207/7
रजनीश 58(52गेंद)
तरुण 53 (35 गेंद)
गेंदबाजी :–
हैप्पी 28/2
कुंदन 31/2
विवेक 38/2
कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी :–
आलम 72(43)
शशीम 46(21)
श्लोक 38(30)
विजय भारती नाबाद 27 (14)
मैन ऑफ द मैच मोहम्मद आलम