16 C
Patna
Sunday, November 24, 2024

28th Sahid Memorial Cricket : रोमांचक मुकाबले में आरा से हारा बिहार कैम्ब्रिज

बिहटा, 1 मार्च। स्थानीय जी जे कॉलेज रामबाग बिहटा के मैदान में आयोजित बीसीए से मान्यता प्राप्त 28वीं शहीद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के फाइनल में आरा की टीम की भिड़ंत प्रिंस क्रिकेट क्लब, छपरा से होगी। दूसरे सेमीफाइनल में आरा ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को मात्र से हराया।

आज दूसरे सेमीफाइनल में आरा और कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमे आरा के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कैंब्रिज के गेंदबाजों ने शुरुआती झटकों से आरा को कमजोर स्थिति में ला दी लेकिन आरा के बल्लेबाजी क्रम की गहराई दिखी और उनके मध्य क्रम और पिछले क्रम के बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 178 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।

जवाब में उतरी कैंब्रिज क्रिकेट के बल्लेबाजी ने भी खराब शुरुवात ही किया लेकिन जब लक्ष्य दूर दिखने लगी तो ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन मैच को खत्म करने से पहले ही 70 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद मैच ने और रोमांच ला दिया कप्तान कुंदन शर्मा ने पर उनके अथक प्रयासों के बावजूद 1 रन से पीछे रह गए और आरा फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी ।

स्कोर कार्ड :
आरा 177/10
अंकित 39(33)
सागर 34(30)

गेंदबाजी
पवन 31/3
शशीम 39/3

कैंब्रिज बैटिंग 176/7
ऋषभ 70(46)
अनिमेष 22(20)
कुंदन 17(18)

गेंदबाजी

परमजीत 18/2
समरेश 27/2

शानदार कसी हुई गेंदबाजी के लिए परमजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसे संत टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से बॉबी सिंह ने दिया।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights