पटना। कल कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) के किशुनपुर मधबन विद्यालय के खेल मैदान में प्रारंभ होने जा रही 19वीं बिहार राज्य सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में राज्य संघ के 38 जिला के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने दी।
उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप के मैचों के संचालन हेतू बिहार राज्य कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी और प्रो कबड्डी लीग फेम अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत सिंह के नेतृत्व में तीस रेफरी को प्रतिनियुक्ति किया गया है।
श्री विजय ने कहा कि इस चैंपियनशिप के मैचों की सफलता हेतू आयोजन सचिव बालमुकुंद सिंह की देखरेख में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है।
आयोजन सचिव बालमुकुंद सिंह के अनुसर इस चैंपियनशिप का उद्घाटन कल 11 बजे दिन में विधायक केदार गुप्ता और भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार करेंगे। इस मौक पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, मुजफ्फरपुर जिला कबड्डी के अध्यक्ष चंद्रमा सिंह, सचिव विनोद कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप के मैच तीन कोर्ट पर खेले जायेंगे। मैच लीग कम नॉक आउट पद्धति में खेले जायेंगे।