हांगझोउ, 23 सितंबर। भारत को लीग ऑफ लीजेंड्स ई-स्पोर्ट्स स्पर्धा में सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह मिली है जबकि एशियाई खेलों (19th Asian Games Hangzhou 2022) के दो अन्य वर्गों में वे अपना अभियान राउंड 32 से करेंगे। भारत ई-स्पोर्ट्स की सात में से चार स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा। यह खेल आधिकारिक पदक खेल के तौर पर पदार्पण कर रहा है।
मध्य और दक्षिण एशिया वरीयता स्पर्धा में दबदबे और शीर्ष वरीतया मिलने के बाद भारतीय टीम को लीग ऑफ लीजेंड्स स्पर्धा में सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिला है। लीग ऑफ लीजेंड्स टीम का प्रतिनिधित्व कप्तान अक्षज शेनॉय, समर्थ अरविंद त्रिवेदी, मिहिर रंजन, सानिंध्य मलिक, आकाश शांडिल्य और आदित्य सेल्वराज करेंगे।

एफसी ऑनलाइन-4 में चरनजोत सिंह को शीर्ष वरीयता मिली है जबकि उनके साथ करमन सिंह पांचवें वरीय हैं। दोनों खिलाड़ी अंतिम 32 चरण से अपना अभियान शुरू करेंगे। स्ट्रीट फाइटर वी में मयंक प्रजापति और अयान बिस्वास को क्रमश: पांचवीं और छठी वरीयता मिली है जिससे उनक अभियान अंतिम 32 से शुरू होगा। डोटा 2 टीम की अगुआई दर्शन बाटा कर रहे हैं जिसमें कृष गुप्ता, अभिषेक यादव, केतन गोयल और शुभमन गोली को ग्रुप ए में किर्गिस्तान और फिलीपींस के साथ रखा गया है।

