पटना। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 14 वी राज्य रोड साइकिलिंग ( सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर) चैंपियनशिप का आयोजन सोमवार से दो दिवसीय आर ब्लॉक अटल पथ पटना में किया गया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि रवीन्द्र शकरण ( महानिदेशक बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण) ने गुब्बारे को उड़ा कर एवं साइकिल चला कर किया। प्रतियोगिता के आज प्रथम दिन मास स्टार्ट सीनियर वर्ग के 20 किलोमीटर में विकास कुमार सिंह (पटना ) प्रथम, रितिक राज (पूर्णिया) द्वितीय एवं रोहित राय (पटना) ने तीसरे स्थान प्राप्त किया।
वहीं जूनियर वर्ग मास स्टार्ट 15 किलोमीटर में मयंक कुमार (पूर्णिया) प्रथम, अंकित तिर्की (पूर्णिया) द्वितीय एवं ओम (पूर्णिया) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग के मास स्टार्ट 10 किलोमीटर में विकास कुमार यादव (परिवर्तन सिवान) प्रथम, शशि यादव ( परिवर्तन सिवान) द्वितीय एवं आर्यन तेजस (पूर्णिया) तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, कोच ए के लुइस, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर, सन्नी मेहता, मो अरमान अहमद, रोहित कुमार एवं आदित्य कुमार उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के संरक्षक रमेश चंद्र दुबे ने किया।