आरा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भोजपुर जिला की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है।
टीम में अभिषेक कुमार ,रौशन किशोर,गौतम कुमार सिंह (सतं जेवियर स्कूल जगदीशपुर), विश्वामित्र कुमार, रौशन कुमार (बाघी हाई स्कूल), रंजीत कुमार, नीरज कुमार,बृजेश कुमार, अतुल कुमार (विराहिमपुर उच्च विधालय), सन्नी कुमार, धनजी कुमार (बिहिया उच्च विधालय), लालू कुमार पासवान (उच्च विधालय बबुरा), सत्यम कुमार (यादोपुर उच्च विधालय), विजय कुमार ,अमित कुमार (गुरूनाक आर्दश मध्य विधालय) हैं।
टीम प्रभारी कृष्ण कुमार (शारीरिक शिक्षा शिक्षक बिहिया उच्च विधालय) को बनाया गया। जिले की विद्यालय टीम को खेल पोशाक कला संस्कृति एवं युवा विभाग के वरिष्ठ लिपिक अरविंद पांडे द्वारा देकर मुज्जफरपुर के लिए रवाना किया गया। टीम विदा करते समय नीरज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार ओझा, सुग्रीव कुमार, लिली कुमारी,कुमार विजय और अन्य राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे।