भागलपुर,11 नवंबर। पूर्व क्रिकेटर सह भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज़ुल्फी शम्स ने कहा कि विधायक डॉ संजीव कुमार धन्यवाद के पात्र हैं जो उन्होंने इस मुद्दे को उठाया और बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच करवाने की बात कही पर यह बात उन लोगों को हजम नहीं हो रही है जो मिनट टू मिनट पलटी मारते हैं। कभी बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के खिलाफ आग उगलते हैं और कभी उनकी चमचागिरी।

जु्ल्फी शम्स पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा कि क्या बीसीए पवित्र हो गया। आपने ही तो कहा था कि गंगा, गायत्री और गीता से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को पवित्र करुंगा और राकेश कुमार तिवारी को उखाड़ फेकूंगा। कहां गये वो बयान। पलटी मत मारिए गीता वाले बाबा। गीता का भी ख्याल रखिए।

जुल्फी शम्स ने कहा कि संजीव मिश्रा मीडिया जीवी हैं। इनको मिडिया मे रहने का एक बीमारी है और बीसीए में यही सब करके अपनी दाल गलाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय बीत गया है और संजीव कुमार मिश्रा समेत तमाम पलटी मारने वालों को मैं चेतावनी देता हूं कि अपना बोरिया बिस्तर समेट लें।


