हरारे। दक्षिण अफ्रीकी देश जिंबाब्वे ओलंपिक में एक अश्वेत तैराक भेज रहा है और वह अपने देश की ओर से खेलों में जाने वाली पहली अश्वेत तैराक होगी।
सत्रह वर्षीय डोनाटा कटाई ने अफ्रीकी युवा खिताब जीता है और दो बार की ओलंपिक चैम्पियन कर्स्टी कोवेंट्री का युवा रिकार्ड को तोड़ा था। कोवेंट्री जिम्बाब्वे के सबसे सफल तैराक हैं और अफ्रीका के बेहतरीन ओलंपियन भी हैं।
जिम्बाब्वे में 99 प्रतिशत अश्वेत लोग हैं लेकिन देश की ओर से ओलंपिक में अश्वेत तैराक का प्रतिनिधित्व 2021 में हो रहा है।
सिमोन मैनुअल का पिछले रियो ओलंपिक में 100 मीटर स्पर्धा फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक अश्वेत तैराकों के लिये शानदार पल था। लेकिन अमेरिकी तैराकी सफलता से सवाल उठा कि अश्वेत तैराक इसमें इतना कम प्रतिनिधित्व क्यों करते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के ज्यादातार सफल तैराक जैसे कावेंट्री और चाड ली क्लोस और कैमरन वान डि बुर्ग सभी श्वेत हैं।