नईदिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के सफल टेस्ट कप्तान बनने के पीछे का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इसमें तेज गेंदबाज जहीर खान ने अहम भूमिका निभाई। गंभीर ने जहीर खान को बेस्ट ‘वल्र्ड क्लास बॉलर’ बताया और कहा कि सौरभ गांगुली की वजह से यह गेंदबाज सफलता हासिल करने में सफल हो पाया। उन्होंने कहा कि धौनी ने टेस्ट में जो सफलताएं अर्जित की हैं, बगैर उनके हासिल करना आसान नहीं था।
स्टार स्पोट्र्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में गौतम गंभीर ने कहा कि धौनी की किस्मत अच्छी है कि उन्हें अपनी कप्तानी में जहीर खान जैसा गेंदबाज मिला, जिसका श्रेय सौरभ गांगुली को जाता है। मेरे हिसाब से जहीर भारत के सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। जहीर खान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने धौनी की कप्तानी में भारत की तरफ से 33 टेस्ट खेले। इसमें उन्होंने 123 विकेट झटके और भारत को 2009 में पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। गंभीर ने धौनी की लिमिटेड ओवर क्रिकेट में प्राप्त सफलता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि धौनी की किस्मत है कि उन्हें अपनी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी मिले।
गंभीर ने कहा कि धौनी काफी लकी कप्तान हैं क्योंकि उन्हें हर फॉर्मेट में काफी अच्छी टीम मिली। 2011 विश्व कप में धौनी के लिए कप्तानी करना काफी आसान था क्योंकि जिस टीम की उन्होंने कप्तानी की, उसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मैं, युवराज, यूसुफ और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी थे। सौरभ गांगुली की कप्तानी पर बात करते हुए गंभीर ने बताया कि उन्हें इस मामले में काफी मेहनत करनी पड़ी और यही वजह है कि धौनी के पास कप्तान के रूप में ज्यादा ट्रॉफियां हैं।