भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नये अध्यक्ष बनने जा रहे सौरभ गांगुली को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने बीसीसीआई पर तंज कहते हुए लिखा था कि काश आप मेरे यो-यो टेस्ट के समय बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए होते। इस ट्वीट का सौरभ गांगुली ने भी तगड़ा जवाब दिया।
युवराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,भारतीय कप्तान से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की महान आदमी की महानतम यात्रा। मेरा मानना है कि क्रिकेटर के लिए प्रशासक बनना बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें आप खिलाड़ी के लिहाज से स्थिति को समझते हैं। काश आप उस समय अध्यक्ष बनते जब यो-यो टेस्ट की मांग थी। आपको शुभकामनाएं दादा।’
जिसके जवाब में सौरभ गांगुली ने युवराज सिंह को लिखा, ‘शुभकामनाओं के लिए थैंक यू, आपने हमें विश्व कप जिताए हैं। अब समय आ गया है खेल के लिए कुछ बेहतर करने का। तुम मेरे सुपरस्टार हो। भगवान आपका भला करे।