बेगूसराय। बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बेगूसराय क्रिकेट क्लब के युवराज (108 रन)ने दूसरा शतक जमाया है। इसके अलावा राजदीप ( 113) ने भी सेंचुरी जमाई और मैन ऑफ द मैच बने। इस मैच में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने बखरी क्रिकेट क्लब को 159 रन से हराया। एक अन्य मैच में हर्रख क्रिकेट क्लब ने एस कमाल क्रिकेट क्लब को 207 रन से हराया। सोनू चौधरी 4 विकेट चटकाने वाले सोनू चौधरी बने ऑफ द मैच बने।
बरौनी क्रिकेट मैदान
हर्रख क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हर्रख क्रिकेट क्लब की तरफ से अलेक्स गुलो ने शानदार अर्धशतक लगाते हुये 63 रन बनाए। राहुल ने 59 रन का योगदान दिया जिसकी मदद से हर्रख क्रिकेट क्लब की टीम 29.5 ओवर में 10 विकेट पर 262 रन बनाने में सफल रही। एस कमाल क्रिकेट क्लब की ओर से मोहम्मद तौकिर ने 3 विकेट अपने नाम किया।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस कमाल क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से प्रमोद कुमार ने सर्वाधिक 30 रन बनाए जिसकी बदौलत एस कमाल क्रिकेट क्लब की टीम 11 ओवर में 10 विकेट पर 55 रन ही बना सकी। हर्रख क्रिकेट क्लब की ओर से सोनू चौधरी ने 4 एवं शुभम कुमार ने 3 विकेट लिये। मैन ऑफ़ द मैच सोनू चौधरी को दिया गया।
ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान
बेगूसराय क्रिकेट क्लब के कप्तान सुमित ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की तरफ से राजदीप ने शानदार शतक लगाते हुए 113 रन बनाए। वहीं युवराज ने लीग का दूसरा शतक लगाते हुये 108 रन का योगदान दिया जिसकी मदद से बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन बनाने में सफल रही। बखरी क्रिकेट क्लब की ओर से मनीष और नीरज ने 3-3 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बखरी क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से मोहम्मद जुबेर खान ने सर्वाधिक 41 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत बखरी क्रिकेट क्लब की टीम 27.4 ओवर में 10 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से कुमुद रंजन ने 5 और सुमित ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच राजदीप रहे।