27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

बिहार फुटबॉल : छपरा ने फुलेना पांडेय स्मृति कप पर जमाया कब्जा

मसौढ़ी। गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरूवार को खेले गए एक रोमाचंक मुकाबले में मढौरा फुटबॉल क्‍लब, छपरा ने फ्रेंड्स क्‍लब मसौढी को 1- 0 गोल से शिकस्‍त देकर 47वें फुलेना पांडेय मेमोरियल एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल कप पर अपना कब्‍जा जमा लिया।

फ्रेंड्स क्‍लब मसौढी के तत्‍वावधान में स्‍थानीय गांधी मैदान में आयोजित इस मुकाबले में मैच के पहले हॉफ तक अथक प्रयासों ओर कई सुनहरे मौके के बाबजूद कोई भी टीम गोल डालने में नाकाम रही, लेकिन पहले हॉफ के बाद शुरू हुए हुए मुकाबले के 21वें मिनट में छपरा के राजा अली ने मसौढी के खिलाफ एक गोल डाल अपनी टीम को 1-0 गोल से बढत दिला दी जो मैच के आखिरी क्षणों तक कायम रहा।

मुख्‍य अतिथि रामकृपाल यादव, स्‍थानीय विधायक रेखा देवी और फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास एवं एसडीओ अनिल कुमार सिन्‍हा ने संयुक्‍त रूप से दोनों टीमों के खिलाडियों को पुरस्‍कारों से नवाजा।बेस्‍ट 22 का पुरस्‍कार छपरा के राजा अली ओर बेस्‍ट 11 का पुरस्‍कार मसौढी के शुभम कुमार को दिया गया। मौके पर मुख्‍य पार्षद पिंकी देवी, उप मुख्‍य पार्षद चंद्रकांत कुमार, धनरूआ उप प्रमुख प्रेम कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार, पुनपुन उपमुख्य पार्षद राजकुमार, मो0 इम्तियाज अहमद,राहुल चंद्रा, मो0 मासूद रजा,पन्‍नालाल सिंह, सुबोध कुमार, प्रशांत कुमार, सचिन कुमार,बिनोद कुमार, अनिल कुमार मिट्ठू ,रामनाथ यादव,प्रमोद सिंह समेत अन्‍य लोग मौजूद थे। अध्‍यक्षता रमाकांत रंजन किशोर ने की। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन विधायक रेखा देवी ने किक मारकर किया।

टेलीफोन निदेशिका व स्‍मारिका का किया विमोचन:

मैच समाप्ति के बाद आयोजित सणारोह में सांसद रामकृपाल यादव व स्थानीय विधायक रेखा देवी व फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास समेत अन्‍य अतिथियों ने आयोजन समिति के द्वारा प्रकाशित मसौढी टेलीफोन निदेशिका- 2023 व स्‍मारिका-2023 का विमोचन किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights