कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाजी कोच यूनिस खान का करार ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक बढ़ा दिया है। पीसीबी ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर यूनिस की भूमिका के बारे में उन्हें पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, मुझे खुशी है कि अगले दो साल यूनिस और बल्लेबाजी कोच रहेंगे ।इंग्लैंड दौरे पर उनके योगदान को लेकर अच्छा फीडबैक मिला है। यूनिस टी-20 विश्व कप 2009 जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे।