गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही विष्णु सिंह मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में यंगस्टर सीसी ने जगवाली वर्मा क्रिकेट क्लब को दो विकेट से पराजित किया।
गया कॉलेज के खेल परिसर मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जगवाली वर्मा क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जगवाली की टीम 33.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। कपिल चौबे ने 27, विशाल ने 26 रन बनाये। दीपक कुमार दीपू ने 33 रन देकर दो और तबीस मासूम ने 39 रन देकर तीन,मयंक पांडे ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में यंगस्टर सीसी ने 30.1 ओवर में दीपक कुमार दीपू (47 रन) और आर्यन (42 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 30.1 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कमलेश ने 19 रन देकर तीन, शशि ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाये। मो तबीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।