दुमका। स्थानीय गांधी मैदान चल रही वीणा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल मैच में यंगेस्ट ने जूनियर कैंप को 68 रनों से पराजित किया। दूसरा सेमीफ़ाइनल में कल एल ए जे एकेडमी ए का मुक़ाबला अवेंजर से होगा।
दुमका क्रिकेट एसोसीएशन के तत्वावधान में खेली जा रही वीणा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में यंगेस्ट ने जूनियर कैंप को पराजित किया। जूनियर कैंप ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यंगेस्ट की टीम ने 30 ओवर के मैच में 9 विकेट खो कर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया। अमन कुमार ने 39 एवं शुभांसु वर्मा ने 34 रनों की पारी खेली। जूनियर कैंप की तरफ से संजय सुरीन एवं विनय कुमार ने 3-3 विकेट लिये।
जूनियर कैंप की टीम जवाब में 22.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 131 रनों पर सिमट गई। यंगेस्ट की तरफ से मो. उमर एवं आशीष कुमार ने 4-4 विकेट लिये। यंगेस्ट के आशीष को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्हें लीग के उपाध्यक्ष कुणाल झा के द्वारा सम्मानित किया गया।
उक्त मैच में निर्णायक की भूमिका विश्वजीत चटर्जी एवं राजा पाल ने अदा की। मैच के स्कोरर राहुल कुमार रहे।