पटना, 30 मई। आशीष मिश्रा (71 रन, 81 गेंद, 9 चौका, 1 छक्का) और अमित कुमार (64 रन, 69 गेंद, 8 चौका) के अर्धशतकों के दम पर वाईएमसीसी ने गत चैंपियन गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब (जीएसी) को 81 रन से हरा कर पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग Patna District Senior Division Cricket League 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जीएसी की ओर अनमोल कुमार बोनी ने 96 रन की पारी खेली जो बेकार चली गई। वाईएमसीसी की जीत कप्तान सूरज कश्यप (34 रन, 2 विकेट) का काफी योगदान रहा। उन्हें प्लेयर ऑफद मैच का पुरस्कार कोच संतोष कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।
पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में टॉस जीएसी ने जीता और वाईएमसीसी को बैटिंग का न्योता दिया।
वाईएमसीसी के सलामी बल्लेबाजों अमित कुमार और आशीष ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के बीच 135 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इसके बाद रिषभ राकेश, हर्ष वर्धन, सूरज कश्यप ने अच्छी पारी खेली और वाईएमसीसी का स्कोर निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 287 रन पहुंचा।
वाईएमसीसी की ओर से अमित कुमार ने 69 गेंद में 8 चौका की मदद से 64, आशीष मिश्रा ने 81 गेंद में 9 चौका व 1 छक्का की मदद से 71 रन बनाये। आशीष मिश्रा रिटायर हर्ट हुए। इसके अलावा रिषभ राकेश ने 22 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 34, हर्षवर्धन ने 32 गेंद में 3 चौका व 2 छक्का की मदद से 43, सूरज कश्यप ने 17 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 34, मो याकूब ने 16 रन बनाये।
जीएसी की ओर से कार्तिक पांडेय ने 4 और रिषभ राज ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में जीएसी की टीम 35.4 ओवर में 206 रन पर ऑल आउट हो गई। जीएसी की ओर से अनमोल कुमार बोनी के अलावा कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अनमोल कुमार बोनी ने 57 गेंद में 11 चौका व 6 छक्का की मदद से 96 रन बनाये। इसके अलावा आयुष शर्मा ने 25, पंकज कुमार ने 29 रन बनाये।
वाईएमसीसी की ओर से सूरज कश्यप, संजीत कुमार, मो याकूब, विराट पांडेय ने दो-दो जबकि रिषभ राकेश और राहुल कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये। शुक्रवार यानी 31 मई को दूसरा सेमीफाइनल आरबीएनवाईएसी और अधिकारी इलेवन के बीच खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
वाईएमसीसी : 40 ओवर में 7 विकेट पर 287 रन, अमित कुमार 64, आशीष मिश्रा रिटायर हर्ट 71, रिषभ राकेश 34, हर्षवर्धन 43, सूरज कश्यप 34, मोहम्मद याकूब 16, अतिरिक्त 13, रिषभ राज 2/58, कार्तिक पांडेय 4/42
जीएसी : 35.4 ओवर में 206 रन पर ऑल आउट विकास कृष्णा 10, अनमोल कुमार बोनी 96, रिषभ राज 10, आयुष शर्मा 25, पंकज कुमार 29, रोहित राय 10, अतिरिक्त 15, सूरज कश्यप 2/48, संजीत कुमार 2/44, रिषभ राकेश 1/45, मोहम्मद याकूब 2/32, राहुल कुमार 1/5, विराट पांडेय 2/6