पटना। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रही वी टेक कंप्यूटर एजुकेशन प्रायोजित माला सिन्हा गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Mala Sinha Gold Cup Cricket Tournament) में गुरुवार को खेले गए मैच में वाईसीसी स्पोट्र्स क्लब ने जीशान इलेवन को 60 रन से पराजित किया।
टॉस वाईसीसी स्पोट्र्स क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए वाईसीसी स्पोट्र्स क्लब ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाये। जवाब में जीशान इलेवन की टीम 18.5 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के गौतम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बैजनाथ प्रसाद ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी स्पोट्र्स क्लब : 25 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन, गौतम 30 रन, सुशांत 22 रन, पीयूष 42 रन, अतिरिक्त 38 रन, अजय 2/40, संजय 1/32, रन आउट-2
जीशान इलेवन : 18.5 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट प्रशांत 27 रन, सक्षम 22 रन, अजय 12 रन, अतिरिक्त 22 रन,गौतम 2/27, सचिन 2/18, निरंजन 3/23, प्रियांशु 1/8, रन आउट-2