पटना। राजधानी पटना के राजेंद्रनगर के शाखा मैदान में स्थित वाईसीसी एकेडमी की मेजबानी में चल रहे हरिशंकर ओझा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैचों में वाईसीसी बी और वाईसीसी डी ने जीत हासिल की। वाईसीसी बी ने ए को 1 और वाईसीसी डी ने सी को भी 1 विकेट से पराजित किया।
पहला मैच वाईसीसी ए बनाम वाईसीसी बी खेला गया। वाईसीसी ए ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी बी ने 27 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वाईसीसी बी के दक्ष राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच वाईसीसी सी और वाईसीसी डी के बीच खेला गया। वाईसीसी डी ने टॉस जीत कर वाईसीसी को बैटिंग का न्योता दिया। वाईसीसी सी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी डी ने 27 औवर में नौ विकेट पर 201 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वाईसीसी डी के फजल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वाईसीसी ए : 30 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन पवन 38 रन, रामइकवाल यादव 43 रन, निवास 25 रन, दक्ष राज 6/40, आयुष 1/30, आर्यन 1/39
वाईसीसी बी : 27 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन, अभिजीत 35 रन, आर्यन 51 रन, उत्तम 20 रन, प्रियांशु 4/40, रोहित 2/37, केशव 1/30.
मैन ऑफ द मैच : दक्ष राज (वाईसीसी बी)
दूसरा मैच
वाईसीसी सी : 30 ओवरव में 200 रन पर ऑल आउट आनंद 40 रन, अमित 40 रन, अनुराग 20 रन, फजल 6/40, अंश 3/45, पीयूष 1/43
वाईसीसी डी : 27 ओवर में नौ विकेट पर 201 रन अक्षत 48 रन, मनीष 49 रन, पीयूष 30 रन, सागर 6/35, प्रथम 1/50, आदित्य 2/17.





- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़

- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती

- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया

- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी

- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित

- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण
