इमर्जिंग एशिया कप में भारत की ए टीम और यूएई की ए टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने यूएई को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अपने ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में ही काफी शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के कप्तान के कारण भारतीय टीम ये मैच जीत सकी। भारत के कप्तान यश धुल ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाया है।
भारत और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर नजर आई। उन्होंने एक रन के ही स्कोर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। खराब शुरुआत के कारण उनकी टीम पूरे पारी में संभल न सकी और वह 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 175 रन ही बना सके। यूएई की तरफ से उनके कप्तान Ashwanth Chidambaram ने सर्वाधिक स्कोर 46 रन बनाए।
मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के सामने 176 रनों का आसान का लक्ष्य था। टीम इंडिया की भी शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रही। भारत ने 41 रन के स्कोर तक पहुंचते हुए अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। हालांकि भारत की शुरुआत काफी तेज रही थी। इसके टीम इंडिया के कप्तान यश धुल ने पारी के संभाला और सिर्फ 84 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेल दी। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और एक छक्का भी लगाया। उनकी इस पारी के दमपर टीम इंडिया इस मुकाबले को सिर्फ 26.3 ओवर में ही जीत सकी। इसके अलावा इस मैच में गेंदबाजों का भी प्रदर्शन काफी कमाल का रहा। गेंद से हर्षित सिंह, आकाश सिंह, नितिश रेड्डी और मानव ने विकेट झटके। हर्षित सिंह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर में 41 रन दिए। टीम के कप्तान यश धुल को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।