पटना, 23 जुलाई। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में वाईएसी राजेंद्रनगर, सर गुरु गोविंद सिंह कॉलेज (एसजीजीएस कॉलेज), ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब और मालसलामी इलेवन ने जीत हासिल की।
राजधानी पटना के विभिन्न ग्राउंडों पर खेले गए मैचों में वाईएसी राजेंद्रनगर ने मूनलाइट सीसी को 7 विकेट, एसजीजीएस कॉलेज ने एवरग्रीन सीसी को 3 विकेट, ट्रैम्फेंट सीसी ने काजीपुर सीसी को 1 विकेट और मालसलामी इलेवन ने पॉयनियर सीसी को 87 रन से हराया।
जेनेक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में मूनलाइट सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 53 रन बनाये। जवाब में वाईएसी राजेंद्रनगर की टीम 3 विकेट पर 54 रन 12.3 ओवर में बना लिये। विजेता टीम के आदित्य राज (1 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मूनलाइट सीसी : 24.1 ओवर में 53 रन पर ऑल आउट, आदित्य राज 15, अतिरिक्त 5, शिवम कुमार 1/7, ओम प्रकाश 2/19, आदित्य राज 4/3, विश्वजीत आनंद 2/6
वाईएसी राजेंद्रनगर : 12.3 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन, दीपू कुमार 15, युवराज 19, अंश राज 1/4, नवीन ¼
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस एसजीजीएस कॉलेज ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एवरग्रीन सीसी ने 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन बनाये। जवाब में एसजीजीएस कॉलेज ने 25.2 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के गुड्डू कुमार (73 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एवरग्रीन सीसी : 29.2 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट, अमृत राज 27, आर्यन शौर्या 31, कनिष्ठ गुप्ता 20, आदित्य अभिजीत नाबाद 25, आयुष राज 12, गौरव कुमार 10, अतिरिक्त 29, जीशान 1/29, नीतीश कुमार 1/35, उत्सया राउत 3/31, निखिल प्रधान 3/28, रोहित सिन्हा 1/38, अनंत 1/14
एसजीजीएस कॉलेज : 25.2 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन, नीतीश कुमार 29, गुड्डू कुमार 73, रोहित सिन्हा 41, उत्सैया राउत 11, अतिरिक्त 22, आदित्य 1/41, आयुष राज 1/27, कनिष्ठ गुप्ता 3/23
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में काजीपुर सीसी ने 26.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रन बनाये। जवाब में ट्रम्फैंट सीसी ने 24.3 ओवर में नौ विकेट पर 87 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आदर्श राज (3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
काजीपुर सीसी : 26.4 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट, सचिन यादव 14, पीयूष 20, अमित यादव 21, अतिरिक्त 15, आदर्श 3/19, मयंक कुमार 1/18, दक्ष पांडेय 2/13, रोहित झा 3/2
ट्रैम्फेंट सीसी : 24.3 ओवर में नौ विकेट पर 87 रन, श्रेयांश कांत सिंह 31, आयुष 20, अतिरिक्त 25, रोहित 3/25, नूजैर राजा 1/13, रौनित सिन्हा 3/19, नैतिक राज 2/10
सिग्मा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में मालसलामी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाये। जवाब में पॉयनियर सीसी की टीम 32 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन बनाये। विजेता टीम के यश राज (89 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मालसलामी इलेवन : 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन, नमन राज 40, यश राज 89, आशीष शर्मा 16, रवि रंजन 12, अभिषेक राज नाबाद 10, हर्ष राज 2/47, हर्ष राज प्रथम 1/16, फहद नेयाज अहमद 1/23, सोनू 1/31, आर्यन सिन्हा 1/28, अक्षित सिंह 3/20, मंगलम 1/21
पॉयनियर सीसी : 32 ओवर में नौ विकेट पर 132, अक्षित सिंह तोमर 75, अतिरिक्त 13, नमन राज 1/20, रवि रंजन 1/13, अयांश 2/29, अभिषेक राज 3/33, यश राज 1/11