पटना। राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में वाईएसी पटना सिटी ने लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट एकेडमी को 35 रनों से पराजित किया।
वाईएसी पटना सिटी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में छह विकेट पर 205 रन बनाये। रोहित सिन्हा ने 36, तौहिद ने नाबाद 31, सन्नी ने नाबाद 24, विकास कुमार ने 21, राकेश ने 20, मंजीत ने 14 और नीतीश कुमार ने 13 रन बनाये। हिमांशु ने 45 रन देकर दो, अनिकेत ने 25 रन देकर 2, रोहित कुमार ने 38 रन देकर एक विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 19 रन बने और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
जवाब में लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट एकेडमी की टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी। कार्तिकेय ने 49, सूरज ने 33, स्वयं ने 14, रोहित ने 14, हिमांशु ने 19 और शिवम ने 18 रन बनाये। सन्नी कुमार ने 17 रन देकर 3, रोहित सिन्हा ने 28 रन देकर दो, असलान ने 26 रन देकर 1 और तौहिद ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 20 रन बने और दो खिलाड़ी रन आउट हुआ।
17
previous post