नईदिल्ली। गत विश्व चैंपियन निखत जरीन और मनीषा मौन ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रविवार को अपने-अपने मुकाबले सर्वसम्मति से जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
गैर-वरीयता प्राप्त निखत ने 50 किग्रा वर्ग के शीर्ष 32 मुकाबले में अफ्रीकी चैंपियन रुमैसा बोउलम को 5-0 से परास्त किया। विश्व चैंपियनशिप 2022 की कांस्य पदक विजेता मनीषा (57 किग्रा) ने भी ऑस्ट्रेलिया की टीना रहीमी के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की।
निखत और रुमैसा के मुकाबले के शुरुआती राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर का खेल देखने को मिला लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता गया, निखत ने अपने तेजतर्रार फुटवर्क से रुमैसा को बेअसर कर दिया।
गौरतलब है कि निखत ने ओलंपिक भार वर्गों में से 52 किलोग्राम श्रेणी को हटाये जाने के बाद 50 किलोग्राम श्रेणी में प्रवेश किया है। वह राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किग्रा का स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं, जबकि उन्होंने पिछली विश्व चैंपियनशिप 52 किग्रा वर्ग में जीती थी।
प्री-क्वार्टरफाइनल में मनीषा का सामना तुर्की की नूर एलिफ तुरहान से होगा, जबकि निखत मेक्सिको की हेरेरा अल्वारेज़ फातिमा से भिड़ेंगी।
इसी बीच, 2020 टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), साक्षी चौधरी (52 किग्रा) और प्रीति (54 किग्रा) सोमवार को अपने-अपने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के लिये रिंग में उतरेंगी। लवलीना का सामना मेक्सिको की सिताली ओर्टिज से होगा, वहीं साक्षी और प्रीति क्रमश: उज्बेकिस्तान की उराकबायेवा झाजीरा और थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग का मुकाबला करेंगी।
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित महिला विश्व चैंपियनशिप में 12 भार वर्गों में खिताब के लिये लड़ रहे 65 देशों के कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 324 मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है। टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण के लिये 20 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गयी है।





