सिंगापुर, 27 जुलाई। भारत के युवा तैराक आर्यन नेहरा और एसपी लिखित रविवार को यहां चल रही विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अपने-अपने इवेंट के अगले दौर में पहुंचने में नाकाम रहे।
आर्यन नेहरा ने पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 4:00.39 मिनट का समय दर्ज किया। वह अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहे और कुल मिलाकर 37वें स्थान पर रहे। इस इवेंट में केवल शीर्ष 8 तैराकों को ही फाइनल में जगह मिली। इस वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के सैमुअल शॉर्ट ने 3:42.07 मिनट का सबसे तेज समय निकालते हुए टॉप पर जगह बनाई।
दूसरी ओर, एसपी लिखित ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में 1:01.99 मिनट का समय लिया और कुल रैंकिंग में 40वें स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में शीर्ष 16 तैराकों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तुर्की के नुसरत अल्लाहवर्दी ने 1:01.11 मिनट के समय के साथ सबसे तेज हीट पूरी की।
भारत के लिए यह दिन मिश्रित प्रदर्शन वाला रहा, जहां तैराकों ने अनुभव तो बटोरा लेकिन अगले दौर में पहुंचने की चुनौती में पिछड़ गए।