सूर्यगढ़ा (लखीसराय), 16 फरवरी। विश्व कप विजेता भारतीय महिला खो-खो टीम की सदस्य मोनिका और खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी का लखीसराय के सूर्यगढ़ा पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया।
स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल ग्राउंड सूर्यगढा लखीसराय के प्रांगण में आज खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं लखीसराय जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में दोनों का स्वागत किया गया।
दोनों हस्तियों के सम्मान में ढोल-नगाड़े, रथ, डीजे के साथ रोड शो निकाला गया। इस रोड शो खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर लखीसराय जिला के डीडीसी सुमित राज, न्यूडी पी एस डायरेक्टर अभिषेक आनंद , संत मैरी सूर्यगढ़ा के प्रिंसिपल तिजो थामस , संत मैरी के प्रिंसिपल जीन्स के एलोसीयस डायरेक्टर रौशमीन के वर्गीस, वार्ड कमिश्नर अमृत भाई पटेल, रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा, सज्जन सिंह, आलोक अग्रवाल, वरुण समेत खो-खो प्लेयर और शहर के नागरिक गण शामिल हुए।
खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू द्वारा फर्स्ट खो-खो वर्ल्ड कप 2025 चैंपियन बिहार की बेटी मोनिका को एक लाख ग्यारह हजार की राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीनियर नेशनल खो – खो चैंपियनशिप 2025 के लिए बिहार स्टेट सीनियर पुरुष एवं महिला टीम का सलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें पूरे बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम लखीसराय जिला खो – खो संघ के सेक्रेट्री अमित कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। मंच का संचालन मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह कर रहे थे।
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एम.एस.त्यागी ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सबका मनोबल को बढ़ाने का काम किया। साथ ही खो-खो खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने हेतु मदद करने का आश्वासन दिया।
लखीसराय के डीडीसी सुमित राज ने भी सभी जिलों से आए हुए खिलाड़ियों को संबोधन कर हौसला अफजाई करते हुए उनका मनोबल को बढ़ाया साथ ही भविष्य में हमेशा खेल व खिलाड़ी के विकास एवं उत्थान में हर संभव प्रशासनिक मदद करने का आश्वासन दिया।