पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में बुधवार को खेले गए मैच में नेशनल स्पोर्टिंग क्लब (बीकेपी) ने जीत हासिल की। उसने स्पोर्टिंग एफसी को 2-0 से पराजित किया।
नौसा स्पोर्टिंग एफसी के नहीं आने से महेंद्रू यूनियन एससी को वाक ओवर मिला।
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में चल रही इस लीग में नेशनल स्पोर्टिंग क्लब, बीकेपी और स्पोर्टिंग एफसी के बीच खेले गए मैच में नेशनल एससी का दबदबा रहा। खेल के 20वें मिनट में नेशनल एससी के उज्ज्वल कुमार ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी और पहले हाफ में अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
खेल खत्म होने के पांच मिनट पहले यानी 65वें मिनट में अतुल कुमार ने अपना पहला और टीम के लिए दूसरा गोल कर नेशनल स्पोर्टिंग क्लब (बीकेपी) को 2-0 की जीत दिला दी। नेशनल स्पोर्टिंग क्लब (बीकेपी) के लक्की कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। इस मैच के रेफरी शुभम कुमार, अमरजीत कुमार, सुनील कुमार और गौरव राज थे।
कल का मैच
ओम इलेवन बनाम ठाकुर बाबा एफसी (दोपहर 12 बजे से)
न्यू यारपुर एफसी बनाम विद्यार्थी एफसी (दोपहर 2 बजे से)