पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी (Bihar Cambridge Cricket Academy) के तत्वावधान में चल रहे महेंद्र प्रसाद मेमोरियल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए दूसरे मैच में नालंदा क्रिकेट एकेडमी ने मुजफ्फरपुर क्रिकेट एकेडमी को दस विकेट से हराया।

टॉस मुजफ्फरपुर क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 131 रन बनाये। सोनू ने 28, साहिल ने 35, आदित्य ने 12 रन बनाये।
नालंदा क्रिकेट एकेडमी की ओर से रुद्रा ने 3, सचिन ने दो और अदनान ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में नालंदा क्रिकेट एकेडमी ने बिना विकेट खोए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सचिन ने 58 और उत्तम ने 57 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन को डॉ जया कुमारी ने प्रदान किया।
इस टूर्नामेंट का सफल संचालन एकेडमी के हेड कुंदन शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है।




