27 C
Patna
Friday, September 22, 2023

25 राज्यों में महिला वुशू लीग प्रतियोगिता 28 अगस्त से

खेलो इंडिया के तहत महिला वुशू राष्ट्रीय स्तरीय लीग का आयोजन किया जाएगा। अस्मिता के नाम से महिला सशक्तिकरण का यह आयोजन पूरे देश के कुल 25 राज्यो में किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव जितेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में देश के कुल 25 राज्यों में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 28 एवं 29 अगस्त को आयोजित होगा। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनो वर्गों में आयोजित होगी जिसकी तैयारियां की जा चुकी है। झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि झारखंड में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अस्मिता का आयोजन आगामी 28 एवं 29 अगस्त को किया जाएगा और इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी जोनल खेलो इंडिया वुशू वीमेन लीग में भाग लेंगें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles