34 C
Patna
Friday, September 20, 2024

वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच : बांग्लादेश और इंडिया बी की टीमें जीतीं

पटना। स्थानीय उर्जा स्टेडियम में चल रहे इंटरनेशनल वीमेंस टी-20 चतु:कोणीय सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने इंडिया ए को पांच विकेट से तो दूसरे मैच में इंडिया बी ने थाईलैंड को 95 रनों से हरा दिया।

पहला मैच
यह मैच इंडिया ए और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस बंगलादेश ने जीता और क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए की टीम ने छह विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया। माधुरी मेहता ने 29, प्रिया पुनिया और आर कल्पना ने शून्य , निकिता चौहान ने 16, हरलीन देओल ने 4, जिन्शी जोर्जे ने 15 रन बनाये। भारती एस फुलमुनी 20 और कप्तान एम दक्षिणी 5 रन बनाकर नॉट आउट रही। फाहिमा खातून ने दो तथा जहांआरा आलम और नदिया ने एक- एक विकेट लिया जबकि दो खिलाडी रन आउट का शिकार हुई।

97 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर में इस लक्ष्य को पूरा कर पहला मैच अपने नाम कर लिया। आयशा रहमान ने14 , मुर्शिदा खातून ने 20, संजीदा इस्लाम ने शून्य, निगार सुल्ताना ज्योति ने नाबाद 32, फरजाना हक़ ने 24 , शोभना मोस्तरी ने एक और फाहिमा खातून ने नाबाद 4 रन बनाये। राशि कनोजिया और दिव्यदर्शनी ने दो दो विकेट लिया जबकि एक खिलाडी रन आउट की शिकार हुई।

दूसरा मैच
यह मैच इंडिया बी और थाईलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में इंडिया बी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 146 का स्कोर खड़ा किया। इंडिया बी की ओर से एस मेघना ने 55 रन, याशिता भाटिया ने नाबाद 65 रन,स्नेह राणा ने शून्य, तेजल ने 25 और सिमरन दिल बहादुर ने नाबाद एक रन बनाये। एस टिप्पोच और चनिदा सुथिरुंग ने एक-एक विकेट चटकाए, जबकि एक खिलाडी रन आउट की शिकार हुई।

जीत के लिए 147 का लक्ष्य लिए उतरी थाईलैंड की टीम 15.1 ओवर में 53 रन बनाकर आल आउट हो गयी। थाईलैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नाताकन चंताम ने शून्य, नात्या बोछाथम ने 3, नानापट कोंच्रायोंकी ने एक, वोंगप्का लिंगप्रसर ने 6, नरुएमोल चिवाई ने 2, एस टिप्पोच ने 8, चनिदा सुथरिंग ने 22, रतनापोर्ण पदुन्ग्लेर्ड ने एक, ओंनिचा कामचोमफु ने एक, रसेनन कनोह ने 3 रन बनाये। जबकि फन्निता माया एक रन बनाकर नाबाद रही। नुपुर कोहले ने चार, तनूजा और सिमरन ने दो-दो तथा तनुश्री और मीनू ने एक-एक विकेट चटकाये।

18 जनवरी को पहला मैच इंडिया बी वनाम बांग्लादेश और दूसरा मैच इंडिया ए वनाम थाईलैंड होगा। 17 जनवरी को सभी टीमो का प्रेक्टिस उर्जा स्टेडियम में सुबह नौ बजे से होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights