पटना। कटक में चल रहे वीमेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में बिहार को को चंडीगढ़ से सात विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। बिहार का अगला मैच 27 जनवरी को अरुणाचल के खिलाफ कीट यूनिवर्सिटी ग्राउंड, भुवनेश्वर में किया जायेगा।
बिहार में चंड़ीगढ़ के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 96 रन बनाए। जिसमे 37 रन अतिरिक्त से प्राप्त हुए हैं। विशालाक्षी ने 2, आराध्या राज ने 7, अपूर्वा कुमारी ने 20, यशिता सिंह ने 4, कोमल ने 11, आर्या ने 2 और रचना सिंह ने 4 रन बनाये। शिखा सिंह, प्रीति व तेजस्वी का खाता नहीं खुला। अपूर्वा ने नाबाद 9 रन बनाये। चंडीगढ़ की ओर से काश्वी गौतम ने 5, रजनी देवी ने 4 तथा पारुल सैनी ने एक विकेट प्राप्त किये।
जवाब में चंडीगढ़ की टीम 31.1 ओवर में तीन विकेट पर 99 रन बना मैच को अपने नाम कर लिया। चंडीगढ़ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोनिका, मेहुल ने एक-एक, परुषि प्रभाकर ने 18 रन बनाये। अमंजूत कौर ने नाबाद 22 और काश्वी गौतम ने नाबाद 12 रन की पारी खेली। अपूर्वा और प्रीति ने एक-एक विकेट लिये। एक खिलाडी रन आउट का शिकार हुई।