पटना, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नायाब स्पोर्ट्स के ब्रांच मैनेजर अश्वनी वर्मा के सौजन्य से एक दिवसीय महिला मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन पटना के श्री कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, कछुआरा, खेमनीचक में किया जायेगा। मैचों के सफल संचालन की जिम्मेवारी बिहार अंडर-15 वीमेंस क्रिकेट टीम की मैनेजर रिमझिम कुमारी को सौंपी गई है। रिमझिम कुमारी ने बताया इस मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा कई आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे। मैच रानी लक्ष्मीबाई एकादश और सरोजिनी नायडू एकादश के बीच खेला जायेगा।
Team – 1
रानी लक्ष्मीबाई एकादश
- सना अली (कप्तान)
- साक्षी सिंह (उपकप्तान)
- कोमल (विकेटकीपर)
- एंड्री रानी
- प्राची कुमारी
- दिव्या भारती
- शिल्पी कुमारी
- तान्या रैना
- प्रियंका कुमारी
- याशिता सिंह
- आंचल कुमारी
- सिद्धि कुमारी
- सपना कुमारी
- चैताली संजीत
- आन्या कुमारी
Team – 2
सरोजिनी नायडू एकादश
- निवेदिता (कप्तान)
- रूपा कुमारी (उपकप्तान)
- डौली कुमारी
- श्वेता कुमारी (विकेटकीपर)
- कृर्ति कुमारी
- दीपा कुमारी
- रश्मि कुमारी
- निशा भारती
- नूतन कुमारी
- बेबी रोजी
- हर्षिता
- रिद्धि कुमारी
- संध्या कुमारी
- साक्षी कुमारी
15. शिखा कुमारी

