Friday, March 14, 2025
Home Slider Tokyo Olympics से पहले महिला पहलवान Vinesh Phogat का देशवासियों को भावुक संदेश

Tokyo Olympics से पहले महिला पहलवान Vinesh Phogat का देशवासियों को भावुक संदेश

by Khel Dhaba
0 comment

महिला पहलवान विग्नेश फोगट Vinesh Phogat ने टोक्यो 2020 Tokyo Olympic खेलों से पहले देश, खेल प्रेमियों और प्रशंकों के नाम भावुक पत्र लिखते हुए एक बहुत महत्वपूर्ण संदेश दिया है। जापान की राजधानी में 23 जुलाई को शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत के लिए स्वर्ण जीतने के लक्ष्य से जा रही इस हरियाणा की पहलवान ने अपने परिवार, साथियों, कोच और देशवासियों का धन्यवाद देते हुए पिछले पांच साल के सफर के बारे में बताया।

रियो से टोक्यो तक सफर बहुत कठिन

रियो 2016 ओलंपिक खेलों में पदक जीतने के लक्ष्य से जाने वाली विग्नेश Vinesh क्वार्टरफाइनल में चोट के कारण अपने सपने को पूरा करने से वंचित रह गयी थी। इस क्षण के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, “टोक्यो तक सफर आसान नहीं रहा है और रियो में लगी चोट मेरे खेल जीवन के सबसे दुखद क्षणों में से एक है। मुझे एक बार ऐसा लगने लगा था कि शायद में कभी दोबारा न खेल पाऊं।”

हार मानना मैंने कभी नहीं सीखा

हार मानना मैंने कभी सीखा नहीं और हालांकि मुझे यह ज़रूर लगा की शायद मेरा शरीर कभी दोबारा मैट पर लड़ने के लायक न हो पाए लेकिन मुझे यह विश्वास था की अपने आप को फिर वहीं पहुँचाने के लिए मैं पूरा ज़ोर लगाउंगी।

संकट में साथ देने वालों का धन्यवाद

Vinesh ने कई लोगों का धन्यवाद दिया जिसमे Dr. Dinshaw Pardiwala, Wayne Lombard, Woeller Akos, उनके पति Somvir, उनका परिवार और अन्य कई लोग शामिल थे। साल 2017 में अपनी वापसी करते हुए हरियाणा की इस पहलवान ने पिछले कुछ सालों में विश्व की सबसे बेहतरीन महिला पहलवान का पद हासिल किया है। विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल और कॉमनवेल्थ खेलों जैसी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाली Vinesh टोक्यो में अपना सपना पूरा करने के लिए उतरेंगी।

“भगवान के आशीर्वाद से यहां तक पहुंची”

उन्होंने लिखा, “एक चीज़ जिसने मेरा साथ और मुझे सहयोग दिया वह है भगवान का आशीर्वाद जिसके कारण मैं रोज़ सुबह उठ कर अपने जूनून के लिए काम कर पायी। भगवान ने मुझे ऐसे लोग दिए जिन्होंने कठिन समय में मेरा साथ दिया और चुनौतियों का सामना करने में सहायता करी।”

टोक्यो 2020 खेलों में Vinesh Phogat भारत के इतिहास में कुश्ती ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी महिला पहलवान बनने का प्रयास करेंगी। रियो 2016 में Sakshi Malik भारत की एकमात्र कुश्ती पदक विजेता थी लेकिन वह टोक्यो खेलों में भाग नहीं ले रही हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights