15 C
Patna
Wednesday, January 22, 2025

WIvsEng, 1st ODI वर्षा बाधित मुकाबले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया

नॉर्थ साउंड, 01 नवंबर।  वर्षा प्रभवित मैच में गुडाकेश मोती (चार विकेट) के बाद एविन लुईस (94) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर इंग्लैंडड को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की।

इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। गुडाकेश मोती को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

वेस्टइंडीज की पारी

इंग्लैंड के 209 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की ब्रैंडन किंग और एविन लुईस की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 118 रन जोड़े। 20वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने ब्रैंडन किंग (30) को आउटकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई।

23वें ओवर में शतक की ओर बढ़ रहे एविन लुईस को आदिल रशीद ने आउटकर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। एविन लुईस ने 69 गेंदों में आठ छक्के और पांच चौके लगाते हुए (94) रनों की पारी खेली। बारिश के कारण खेले रोके जाने के समय कीसी कार्टी (नाबाद 19) और शाई होप (नाबाद छह) रन बनाकर क्रीज पर थे। उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 25.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन था। डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 55 गेंदे शेष रहते वेस्टइंडीज को आठ विकेट से विजयी घोषित किया गया।

इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन और आदिल रशीद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इंग्लैंड की पारी

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नौवें ओवर में फिल साल्ट (18) का विकेट गवां दिया। इसके बाद तो इंग्लैंड के विकेट अंतराल पर गिरते रहे। विल जैक्स (19) रन बनाकर आउट हुये। इन दोनों बल्लेबाजों को जेडन सील्स ने आउट किया। जॉर्डन कॉक्स (17) तीसरे विकेट के रूप में आउट हुये। 19वें ओवर में मैथ्यू फॉरडे ने जैकब बेथेल (27) को आउट किया। कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने टीम के लिए सर्वाधिक (48) रनों की पारी खेली। सैम कर्रन (37), आदिल रशीद(15), डैन मूसली (8) और जोफ्रा आर्चर (5) रन बनाकर आउट हुये। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 45.1 ओवर में 209 पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने चार विकेट लिये। मैथ्यू फोर्डे, जेडेन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights