टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आजकल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं। फिलहाल वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं। इसी बीच धौनी ने अपनी पत्नी साक्षी का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। धौनी ने चुटकी लेते हुए साक्षी को बताने की कोशिश की है कि आखिर एक्टिंग करना कितना मुश्किल है।
वीडियो में साक्षी एक डायलॉग बोलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बार-बार अटक जा रही हैं। दो-तीन बार कोशिश के बाद भी साक्षी डायलॉग बोलने में अटकती हैं। शायद कैमरे पर होने के चलते नर्वस हो जाती हैं। तभी धौनी कहते हैं कि देखकर भी पढ़ नहीं पा रहो, तो डिलीवर कैसे करोगी।
वीडियो शेयर करते हुए धौनी ने कैप्शन में लिखा- जब आप डायरेक्टर से बोलें कि वो डायलॉग बोलकर दिखाए, और वो भी तब जब वो लगातार कह रही हों कि ये कितना आसान है और इसे एक टेक में कर लिया जाएगा. समय तेजी से बदल जाता है।